देशभर में प्रेम प्रसंग के कारण हो रहीं खौफनाक वारदातों.. खास तौर पर इंदौर की सोनम रघुवंशी और मेरठ के नीले ड्रम वाली घटना के बाद.. अमेठी में एक अलग तरह का मामला सामने आया है.. यहां पत्नी को उसके प्रेमी के साथ देखने के बाद पति ने दोनों की शादी कराने का निश्चय कर लिया.. और बुधवार को उसकी पत्नी अपने माता-पिता के साथ.. तिलोई तहसील पहुंची और प्रेमी संग वकील की मौजूदगी में नोटरी मैरिज कर ली।