Exclusive : ऑडियंस तय करें क्या ग्रहण करना है शुद्ध देसी घी या नशे का सामान- पंकज त्रिपाठी

पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'मैं अटल हूं' 19 जनवरी को थिएटर रिलीज होने वाली है. ये फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है. टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत के समय पंकज त्रिपाठी ने बताया कि सिर्फ मेरे परिवार को ही नहीं बल्कि मेरे पूरे गांव में भी सभी को 'मैं अटल हूं' का ट्रेलर बहुत पसंद आया है. हम सभी फिल्म देखने के लिए उत्सुक हैं. इस फिल्म की शूटिंग करने के बाद मैं अटल बिहारी वाजपेयी जी को इतने अच्छे से जानने लगा हूं कि मैं अंदर से लोकतांत्रिक महसूस कर रहा हूं. इस दौरान जब हमने हर महीने बॉक्स ऑफिस पर आने वाली पांचसो करोड़ और हजार करोड़ की आंधी में क्या अच्छी फिल्में टिक पाएंगी? ये सवाल पंकज त्रिपाठी से पूछा तब उन्होंने कहा,"बाजार में देसी घी भी बिकता है और नशे का सामान भी बिकता है."