Hum Fit To India Hit: एक्ने और पिम्पल्स से कैसे मिलेगा परमानेंट छुटकारा?

युवाओं में मुंहासे निकलना एक आम बात है, लेकिन क्या ये सिर्फ युवाओं की हीं प्रॉब्लम है? ऐसा नहीं है और एक्ने से सभी उम्र के लोग परेशान हैं. इसमें सबसे बड़ी चिंता की बात है पिम्पल्स के बाद छूट जाने वाले दाग़. आम तौर पर लड़कियों को मुंहासे उनके पीरियड्स के दिनों में निकलते हैं। मगर ज्यादातर लोगों को गलत खान-पान, ख़राब जीवनशैली या हॉर्मोनल इंबैलेंस के कारण से एक्‍ने और मुहांसे की परेशानी होती है. कई बार तो ये खुद से ही ठीक हो जाते हैं लेकिन कभी कभी मुंहासो की वजह से पूरे चेहरे पर दाग़ और धब्बे दिखने लगते हैं जिनकी वजह से चेहरा ख़राब हो जाता है. इसका सबसे बड़ा कारण है चेहरे पर निकले मुंहासों को बार-बार हाथ से टच करना. आपकी त्वचा में छोटे खुलेपन होते हैं जिसके माध्यम से तेल और पसीना सतह पर उगता है. 11 से 40 वर्ष के बीच के लगभग 80% लोगों को मुहांसे होंगे, और उनमें से पांच में से एक व्यक्ति के निशान विकसित होंगे। इनसे कैसे छुटकारा पाया जाए। देखिए...