Hapur में चलती ट्रक से हुई "चांदी की बारिश", लूटने के लिए गाड़ी-बाइक से उतरे लोग और फिर...!

हापुड़-बुलंदशहर हाईवे पर ततारपुर चौपला के पास अचानक से चांदी की बारिश शुरू हो गई. दरअसल एक ट्रक से अचानक चांदी से भरा बोरा खुल गया, जिससे चांदी सड़क पर बिखरने लगी. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने अपनी गाड़ियां रोककर सड़क पर चांदी के टुकड़े उठाए.