झारखंड में आदिवासियों के धर्मांतरण को रोकने के मामले में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल नहीं किए जाने पर हाइकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए दोनों सरकारों को फटकार लगाई.. सोमा उरांव नाम के शख्स की तरफ से दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई हुई और सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट को बताया गया कि राज्य के भीतरी इलाकों में आदिवासियों को गुमराह किया जा रहा है और कभी-कभी उन्हें अलग-अलग धर्म अपनाने के लिए लुभाया जा रहा है..