Ludhiana में नीले ड्रम में मिली लाश का खुला राज, यहां भी अपनों ने ही दिया धोखा, जानिए मर्डर मिस्ट्री

पंजाब के लुधियाना में एक नीले ड्रम में एक शख्स की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जिनमें से 4 को गिरफ्तार किया गया है. मृतक की पहचान मनोज चौधरी के रूप में हुई है. #ludhiana #murdermistery #neeladrum #tv9punjab