भारत-बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 19 सितंबर से हो रहा है. ये एक तरह से टीम इंडिया के होम सीज़न का आगाज़ है और अब नज़रें वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल पर टिकी हैं. इस सीरीज से पहले ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इशारों ही इशारों में बांग्लादेश पर निशाना साधा है. हाल ही में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने बयान दिया था कि वो टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में हराने का दम रखते हैं, अब रोहित ने उन्हें जवाब दिया है.