Varanasi: मस्जिद में अखिलेश यादव की मीटिंग पर भड़के संजय निषाद ये क्या बोल गए?

मस्जिद में हुई सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मीटिंग से सियासी बवाल चरम पर है। इस मामले को लेकर यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अखिलेश यादव को घेरते हुए कहा कि सपा के ऐसे ही कारनामों से छांगूर बाबा जैसे लोग पैदा होते हैं। Published by Moheka Lal