Kanpur: कन्वेंशन सेंटर के नाम पर कानपुर में महाभारत, मेयर और व्यापारियों के बीच ठनी!

कानपुर में कन्वेंशन सेंटर के नामकरण पर बवाल। कहा- पूर्व MP श्याम बिहारी के नाम पर हो कन्वेंशन सेंटर। इसके अलावा मेयर स्व. सुषमा स्वराज के नाम पर हो कन्वेंशन सेंटर पर नाम रखने की मांग की है।व्यापारियों का कहना नगर निगम को नहीं है नामकरण का अधिकार।