ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन (Bob Blackman)ने एक बार फिर पीएम मोदी(PM Modi) की तारीफ करते हुए कहा है कि पीएम मोदी(pm modi) के प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत में बड़ा बदलाव आया है. बॉब पहले भी पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी (bbc)डॉक्यूमेंट्री ब्रिटिश सांसद(British mp) ने बकवास बताते हुए कहा कि इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया है.