करीब 1200 लोगों को लेकर दिल्ली से बिहार के लिए रवाना हुई श्रमिक ट्रेन

एक ट्रेन में औसतन 12 सौ श्रमिक आ रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार ट्रेनों की संख्या में अभी और इजाफा होने की संभावना है। श्रमिकों की ओर से रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उन्हें सरकारी स्तर पर ही बिहार लाया जाएगा। संभावना है कि कोरोना के कारण बिहार लौटने वाले श्रमिकों की संख्या तीन लाख या इससे भी अधिक हो सकती है। सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है। जो भी श्रमिक आएंगे, उन्हें 21 दिनों तक क्वारंटाइन कैम्प में रखने के बाद ही घर भेजा जाएगा।